रांची: खूंटी से अपहृत दो ठेकेदार को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर खूंटी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 2.45 लाख की खातिर ठेकेदार का अपहरण हुआ था।
अपहृत ठेकेदार में चाईबासा के रहने वाले अमोस तोपनो और खूंटी के करने वाले सुलेमान गुड़िया शामिल है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से रामगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी में हजारीबाग के कटकमसांडी का रहने वाला अभय साव और चतरा के टंडवा का रहने वाला अनिल सुंडी शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक बोलेरो, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और 1.75 लाख रूपया बरामद किया है।
एसपी के निर्देश पर त्वरित हुई कार्रवाई
खूंटी थाना क्षेत्र के दतिया गांव की रहने वाली राहिल तोपनो ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पति को कुछ अपहरणकर्ताओं के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं के द्वारा मोबाइल पर फोन कर फिरौती की मांग की जा रही है। मामले की गंभीरता को समझते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर के लिए देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया और दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार भी कर लिया।