रांची : जेमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कल राज्य में तीसरे चरण का मतदान लोकसभा की चार सीटों पर है. गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में चुनाव होना है. इसके पहले तीन सीटों पर कोडरमा, हजारीबाग और चतरा में मतदान हुआ. 1 तारीख को संथाल की तीन सीटों पर भी मतदान होना है. ये पहली बार है जब मतदाता बिना किसी बहकावे में आकर और सोच समझकर मतदान कर रहे है. बीजेपी जो इस चुनाव में पहले चरण से ही पिछड़ती नजर आ रही है. जो भाषा उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही है धर्म के नाम पर, संप्रदाय के नाम पर. जब समाज एक बड़ा वर्ग उन्हें निष्कासित करने लगा तो धर्म से नीचे उतरकर वह जाति समूह में बदल गई. जब चुनाव में टिकटों का बंटवारा हो रहा था. क्षत्रिय समाज को टिकट से वंचित किया गया तो उनकी नाराजगी सामने आई. कायस्थ समूह को भी अपमानित करने का काम किया गया.
हार का ठिकरा दूसरे के सिर फोड़ने की तैयारी
देश के बड़े नौकरशाह, विदेशी मामलों के जानकार, आर्थिक मामले के जानकार यशवंत सिन्हा के सुपुत्र जयंत सिन्हा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान रखते है. उनको भी निशाना बनाया. क्योंकि वे जानते है कि हजारीबाग वे हार गए, इसलिए हार का ठिकरा उनके सिर फोड़ने की तैयारी है. वहीं धनबाद का भी जनादेश आएगा तो राज सिन्हा को राजनीतिक मोहरा बनाया गया. ये लोग सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा लगाते है. जब नेताओं को शोकॉज किया गया और उनके जवाब आए तो बीजेपी ने कहा कि ये लोग सामंतवादी सोच के लोग है. कैसे-कैसे रंग बदलते रहते है ये लोग. चुनाव जीतना ही है चाहे व्यक्ति किसी भी पृष्ठभूमि का हो, क्वालिटी और पॉलिटी की कोई जरूरत नहीं है. कामन काउज की कोई रिस्पांसिबिलटी फिक्स नहीं है. केवल चुनाव जीतना है. अपने नेताओं के बारे में, अपने पूर्व सांसद के बारे में उनका प्रत्याशी किस भाषा का प्रयोग करता है. उससे हम सभी मर्माहत होते है. उन्होंने कहा कि चार जगहों पर जहां मतदान होने है वे सभी को आकर्षित करती है. मतदाता सुनिश्चत करें कि सुबह से ही लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग करे. शाम में भी 4 बजे लाइन में जाकर खड़े हो जाए. जिससे कि जबतक वोटिंग होगी वे मतदान कर सकेंगे.