नई दिल्ली :  जम्मू-कश्मीर में 2024 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 24 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें लगभग 61.3 प्रतिशत वोटिंग हुई. यह आंकड़ा पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक है. अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण की तैयारी में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 सितंबर को श्रीनगर में रैली को संबोधित करते हुए बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहली बार आतंकवाद के साए के बिना वोटिंग हुई है.

तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया

पीएम मोदी ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इन लोगों ने नफरत की दुकानें खोल रखी हैं. स्कूल जलते रहे और युवा पढ़ाई से वंचित रहे.” उन्होंने स्पष्ट किया कि “तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया है” और अब वे परेशान हैं, क्योंकि “जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा.”

जनता ने पत्थरबाजी व आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टियों को किया खारिज

प्रधानमंत्री ने जनता के समर्थन और उनकी सुरक्षा एवं समृद्धि के प्रति विश्वास को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हो रही बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टियों को खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में उपस्थित जनता का तहेदिल से धन्यवाद किया.

Share.
Exit mobile version