नई दिल्ली : इतिहास में पहली बार शनिवार को शेयर बाजार खुला है. छुट्टी वाले दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक कारोबार होगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दो स्पेशल सेशन आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट का ट्रायल किया जाना था. मगर, डीएआर साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर नहीं किया जाएगा. हालांकि, इस दौरान एक्सचेंज पर रेगुलर ट्रेडिंग की जाएगी.
देर रात बीएसई ने इस संबंध में जानकारी शेयर की. इसके मुताबिक, 20 जनवरी (शनिवार) को प्राइमरी साइटसपर इक्विटी, एसएलबी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग की जाएगी. मगर, इस दौरान पीआर साइट से डीआर साइट पर इंट्राडे स्विच ओवर नहीं किया जाएगा. डीआर साइट पर जाने का यह फैसला क्यों टाल दिया गया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. शनिवार को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर छोटे-छोटे सेशन में कारोबार होगा. साथ ही 22 जनवरी (सोमवार) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अवकाश रहेगा.
मनी मार्केट सोमवार को 2.30 बजे खुलेगा
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कारण सरकार द्वारा घोषित आधे दिन की छुट्टी के चलते मनी मार्केट 22 जनवरी को सुबह 9 बजे के बजाय दोपहर 2.30 बजे खुलेंगे. आरबीआई की ओर से ये जानकारी दी गई है.
आरबीआई ने भी 22 को बंद किए ट्रांजैक्शन
महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी 2024 को प्रदेश में छुट्टी घोषित कर दी है. इसके बाद आरबीआई ने भी कहा था कि 22 जनवरी को प्राइमरी या सेकेंडरी मार्केट में सरकारी सिक्योरिटीज, विदेशी एक्सचेंज, मनी मार्केट्स और रुपी इंटरेस्ट रेट डेरीवेटिव्स में कोई ट्रांजैक्शन या सेटलमेंट नहीं होगा. सभी बकाया ट्रांजैक्शन का सेटलमेंट अब 23 जनवरी 2024 को होगा.
इसे भी पढ़ें: Pran Pratishtha Ceremony : अमेरिका के मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ का होगा आयोजन