देवघर। देवघर पुलिस को पहली बार किसी अपराधी गैंग के गुर्गों को दबोचने में इतनी बड़ी सफलता मिली है। देवघर पुलिस ने देर रात छापेमारी अभियान चलाकर बाबा परिहस्त गैंग के दर्जनों अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से करीब 10 हथियार, जिंदा गोली और जमीन के दस्तावेज जप्त किए है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह समेत पुलिस फोर्स ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस की देर रात अचानक छापेमारी के बाद से आसपास के लोगों में कई तरह की चर्चा चल रही है। इधर, पूरे मामले में थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गए अपराधी बाबा परिहस्त गैंग से तालुकात रखते है। इतने बड़े पैमाने पर हथियार और अपराधियों का एकजुट होना किसी बड़ी घटना को अंजाम देना प्रतीत होता है।
जयमंगला आश्रम से हुई बाबा परिहस्त गैंग के गुर्गों की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार भट्टर धर्मशाला के बगल वाली गली स्थित जयमंगला आश्रम में एक ही गैंग के अपराधियों के एकजुट होने की सूचना मिली। जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी कर मौके से लगभग 12 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस मौके से दो बनावटी राइफल आधा दर्जन से हथियार, कई जमीन के दस्तावेज, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है।
दो थानों की टीम थी छापेमारी में मौजूद
बाबा परिहस्त गैंग के अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस में दो थानों की टीम शामिल थी। हालांकि, अपराधियों के एकजुट होने की सूचना नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को मिली थी।इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस बल शामिल थे। पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।