रांचीः पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सोमवार को राज्यभर में ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 586 नामांकन पर्चा दाखिल हुए. जिसमें पुरुषों की तुलना में नामांकन में महिलाएं आगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 174 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. वहीं अन्य पदों के लिए 140 नामांकन पर्चा भरा गया है. इसी तरह मुखिया पद के लिए 97 महिला अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है वहीं अन्य 80 ने नामांकन किया है. पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 38 महिलाओं ने नामांकन किया है, वहीं अन्य में भी 38 नामांकन हुए हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए 8 महिलाओं ने पर्चा भरा है, वहीं 11 अन्य ने नामांकन किया है. इस तरह से पुरुषों की तुलना में महिलाएं पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने में आगे आई हैं.
हालांकि अभी नामांकन की अंतिम तारीख 23 अप्रैल तक है मगर इतना तो साफ है कि पचास फीसदी आरक्षण के अलावा सामान्य सीटों पर भी महिलाओं की भागीदारी इस चुनाव में देखने को मिलने की संभावना है. झारखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पहले चरण के लिए नामांकन पर्चा 23 अप्रैल तक भरे जाएगे. नामांकन दिन के 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर रांची सहित 21 जिलों के 72 प्रखंडों में निर्वाचन का काम होगा. पहले चरण में 14 मई को कुल 16 हजार 757 पदों के लिए मतदान होगा. जिसमें जिला परिषद सदस्य के 146, पंचायत समिति सदस्य के 1405, ग्राम पंचायत मुखिया के 1127, ग्राम पंचायत सदस्य के 14 हजार 079 पद शामिल हैं. कोटिवार अगर सीटों को देखें तो पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं जो कुल पद का 58.22% है.
पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है. पहले चरण में 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन पर्चा भरे जाने के बाद आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की जांच 25 से 26 अप्रैल तक की जाएगी. इसके बाद 27 और 28 अप्रैल को नाम वापसी की तारीख रखी गई है. स्क्रूटनी के बाद चुनाव आयोग द्वारा 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी.