Jamshedpur : जमशेदपुर मे जमशेदजी टाटा- टाटा संस के संस्थापक का जन्मदिन 3 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर जुबिली पार्क में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। पार्क को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है, जिसमें एलईडी लाइट्स और डिजिटल लाइट्स का उपयोग किया जा रहा है।
तैयारियों का विवरण
जुबिली पार्क गेट 21 फरवरी से 7 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि तैयारियों को पूरा किया जा सके। टाटा स्टील के मेन गेट पर गैलरी बनाई जा रही है, जो संस्थापक दिवस समारोह के दौरान आगंतुकों के लिए बनाई जा रही है।
संस्थापक दिवस समारोह के मौके पर जुबिली पार्क में मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों और संगठनों के छात्र और सदस्य भाग लेंगे। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो जमशेदजी टाटा की याद में आयोजित किए जाएंगे।
ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था
तैयारियों के दौरान, ट्रैफिक प्लान को जारी कर दिया गया है, जिसमें गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जनरल ऑफिस और स्टीलेनियम हॉल के बगल के पार्किंग स्थल में गाड़ियों की पार्किंग की जा सकती है।
Read also:IPL ट्रॉफी का जमशेदपुर में कर सकेंगे दीदार, कब और कैसे… जानिये
Read also:अज्ञात अपराधियों ने युवक को दिनदहाड़े मा’री गो’ली, जानें कहां
Read also:झारखंड कैबिनेट @ 18 FEB 2025 : किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर… जानिये
Read also CM हेमंत सोरेन ने लॉन्च किये उच्च शिक्षा के 6 पोर्टल्स