लातेहार: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने लातेहार पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहा कि आज प्रशासन गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुन रहे है और समस्या का निपटारा भी कर रहे है. जैसे ही सरकार बनी, कोरोना का मामला हुआ. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन कर दिया. लेकिन उस परिस्थिति में दूसरे राज्य में फंसे सभी ग्रामीणों को पहली पर हवाई जहाज से वापस लाया गया. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना का बादल छटा, तो प्रशासनिक पदाधिकारी ने गांव गांव घूम कर शिविर लगाया. पहली बार 35000 हज़ार आवेदन आया. फिर दूसरी बार जब शिविर लगाया तब 51 हज़ार आवेदन आया. अब  सभी आवेदन पर सुनवाई हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य अलग हुआ, उस समय खजाना भरा हुआ था. लेकिन आज खजाना खाली है. 20 वर्षो तक पूर्व सरकार ने केवल जेब भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज 60 वर्ष की उम्र पर पहुंचते ही घर-घर जाकर अधिकारी पेंशन योजना का लाभ दिलवा रहे हैं. ऐसा कोई घर नही है जहां योजना का लाभ नहीं मिला हो.

युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है : श्रम मंत्री

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आज सरकार आपके द्वार आई है. मुख्यमंत्री गांव गांव में जाकर ग्रामीणों का दर्द समझ रहे है. पहले बीपीएल वालों को योजना का लाभ नही मिलता था. लेकिन सरकार द्वारा राजनीतिक अस्थिरता के बाद लाभुकों को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है. नियुक्ति का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवक और युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है. अभिजीत ग्रुप प्लांट में लोगो को रोजगार देने की बात भाजपा सरकार ने की. प्लांट का कार्य करीब करीब पूरा हो चुका था लेकिन प्लांट का उद्घाटन नही किया. भाजपा की सरकार में 10 वर्षो में कोई काम नही हुआ लेकिन अब विकास का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, 1 जनवरी से उज्जवला स्कीम के लाभुकों को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

Share.
Exit mobile version