पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी के 274वें शहादत दिवस पर प्रखंड के गुड़ा पहाड़ गांव में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का रविवार को शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का आरंभ राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष महावीर कुमार मड़ैया ने फुटबॉल को किक कर किया. पहले दिन के मैच में एफसी कुमारभाजा और बरहेट की टीम ने हिस्सा लिया. जिलाध्यक्ष मड़ैया ने सबों को संबोधित भी किया. खिलाड़ियों का हौशला आफजाई करते हुए कहा कि खेल के जरिए भी हम समाज, राष्ट्र और परिवार का नाम रौशन कर सकते हैं. खेल हमें अनुशासन और सहनशीलता का संदेश देता है. खेल में हार और जीत लगा रहता है. हार ही जीत का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने  अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध फुटबॉलर मैराडोना के जीवन पर भी प्रकाश डाला. टूर्नामेंट आयोजन समिति के पहल की प्रशंसा भी किया.

मौके पर नवाडीह पंचायत के उप मुखिया महेश मालतो एवं पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा मालतो, समाजसेवी अविनाश मालतो, नावाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया विवेक मालतो, मेला समिति के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP बोली- सरकार बना रही दबाव

Share.
Exit mobile version