सरायकेला: सरायकेला में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना खरसावां-चाईबासा हाईवे पर कुचाई-खमारडीह पुलिया के पास हुई। मंगलवार सुबह 8:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन लोग तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच खेलकर खरसावां के उदालखाम गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से तीनों को खरसावां सीएचसी लाया गया है। जहां दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया, जबकि तीसरे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही आमदा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा दिया। पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है। दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान जानुमबेड़ा गांव के डोससोना चाकी (22) के रूप में हुई है। जबकि जख्मी बॉबी पुती (23) एवं सोमा चाकी (17) के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार जानुबेडा गांव के डोससोना चाकी, बोबी पुती व सोमा चाकी तीनों एक ग्लैमर हीरो बाइक में खरसावां के उदालखाम गांव मे चल रहे तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के मैच खेलने गए थे। सोमवार के दिन को मैच खेल कर रात को मेला देखने के लिए रुक गए। मंगलवार सुबह तीनों बाइक से जानुमबेडा गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में खरसावां चाईबासा मुख्य सडक के कुचाई पुलिया के समीप चाईबासा से खरसावा की ओर आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से डोससोना चाकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बॉबी पूर्ति का हाथ टूट गया। सोमा चाकी भी घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।