बोकारो: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रभार संभाल रहे मंत्री बन्ना गुप्ता पद संभालने के बाद से ही सिस्टम को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में वे विभिन्न जिलों के खाद्यान्न भंडारों की जांच कर रहे हैं और गड़बड़ियां पकड़ रहे हैं. सोमवार को वह बोकारो के एफसीआई गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो गड़बड़ियां ही गड़बड़ियां मिली. गोदाम का रजिस्टर गोदाम के एजीएम अपने घर पर रखतें हैं. वहीं गोदाम में कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे स्टॉक का मिलान किया जा सके. इसके बाद मंत्री गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी चाहे वह अधिकारी ही क्यों न हो.  निरीक्षण के दौरान अनाज के स्टॉक की मापी करने को कहा गया. वहीं बारिश की वजह से अनाज सड़ रहा था. यह देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की. वहीं रजिस्टर गायब मिलने पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि रजिस्टर घर में वहीं से गोदाम का संचालन हो रहा है. ये भारी अनियमितता है.

भाजपा पर ली चुटकी

मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी बता दिया कि भाजपा को दर्द होता है तो होता रहे एक्शन में है तो एक्शन मोड में रहेंगे. उन्होंने भाजपा द्वारा हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने पर चुटकी ली और कहा कि भाजपा ऐसा आरोप लगाती है ताकि लोग उसके पास चले जाएं. उसके पास तो कदाचारियों को सदाचारी बनाने का बड़ा उपकरण है.

Share.
Exit mobile version