Sharda Sinha : देश की प्रसिद्ध लोक गायिका और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वे पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. आज शनिवार सुबह उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. हाल ही में उनके पति का निधन हुआ था, जिसके बाद से शारदा सिन्हा काफी चिंतित थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें खाने-पीने में कठिनाई हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अभी तक उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.

पति के निधन के बाद की चिंताएं

 

 

 

 

 

 

 

 

शारदा सिन्हा अपने पति के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर अक्सर भावनात्मक पोस्ट कर रही थीं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “लाल सिंदूर बिन मंगियों न सोभे… पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रहेगी.”

संगीत में योगदान

शारदा सिन्हा अपने छठ पूजा के गानों के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में भी अपनी आवाज दी थी, जो आज भी बेहद लोकप्रिय है. उनके गाने देश के लगभग सभी घरों में गूंजते हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर से श्रोताओं में चिंता का माहौल है. सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, ताकि वे फिर से अपनी अद्भुत आवाज से लोगों का दिल जीत सकें.

Also Read: India T20 Squad for South Africa Tour : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन तीन नए खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स ने जताया विश्वास

Share.
Exit mobile version