Patna : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण राज्य में हर दिन लोगों की जान जा रही है. इसी बढ़ते संकट को देखते हुए परिवहन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इस बीच, एक और दर्दनाक घटना बाढ़ से सामने आई है, जहां सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की जान चली गई. इस हादसे ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो डॉक्टरों की मृत्यु हो गई. मृतक डॉक्टरों की पहचान नियाज अहमद (मोतिहारी) और अभिषेक श्रीवास्तव (छपरा) के रूप में की गई है. दोनों डॉक्टर पटना से नवादा स्थित अपने निजी नर्सिंग होम, हिम्स हॉस्पिटल जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसके कारण यह सड़क हादसा हुआ. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ.
Also Read: बिहार के चर्चित IAS अधिकारी संजीव हंस सस्पेंड
Also Read: रांची में यहां बना भव्य राधाकृष्ण मंदिर, देश-विदेश के संत-महात्माओं ने नवाया शीष
Also Read: प्रधानमंत्री मोदी आज कई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
Also Read: झारखंड में बनेगा कृषि अभियंत्रण निदेशालय, राजेश प्रसाद विशेष कमेटी में शामिल
Also Read: ‘मंईयां’ का खत्म हुआ इंतजार, CM आज खाते में डालेंगे किस्त
Also Read: झारखंड में कब मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर? हेमंत सरकार के मंत्री ने दिया जवाब
Also Read: झारखंड से मजदूरी करने जा रहे थे गुजरात, दर्जन भर लोग पहुंच गए अस्पताल