रांची : झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. शनिवार देर रात से शुरू हुआ कोहरा रविवार दोपहर तक रहा. रांची समेत झारखंड के कई जिले रविवार को धुंध की चादर में लिपटे रहे. इस कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. वाहनों के आवागमन में भी परेशानी हुई. रविवार को दिन भर ठंड का एहसास होता रहा. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आगे भी कोहरे का असर रहेगा. सोमवार को भी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में कोहरा रह सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 जनवरी से मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण राज्य के पश्चिमी हिस्से (पलामू प्रमंडल) के साथ- साथ कोल्हान में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बादल छाये रहने और कोहरे के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान रविवार को 21 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेसि रहा.
इसे भी पढ़ें: माहौल खराब करने की कोशिश, राम मंदिर में मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त