नई दिल्ली : उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इसका असर सड़क, रेल और फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता 75 से 200 मीटर के बीच है. दृश्यता 150 मीटर तक गिर जाने के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. इस दौरान करीब 150 फ्लाइट्स पर असर पड़ा. उड़ानें देर हुईं और कई फ्लाइट्स कैंसिल या डायवर्ट करनी पड़ी. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इतना घना कोहरा है कि सड़कों पर फॉग लाइट्स भी बेअसर साबित हो रही हैं. राज्य सरकारो ने भी आम लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले फ्लाइट्स, ट्रेन और सड़क पर कोहरे की जानकारी लेकर ही घर से निकलें. कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है और कई उड़ानें डायवर्ट की गई हैं. वहीं, ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं.
घने कोहरे के कारण 26 ट्रेनें लेट
भारतीय रेलवे के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की स्थिति के कारण 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे भारतीय रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. नए साल 2024 के पहले दिन कम दृश्यता के कारण क्षेत्र में लगभग 21 ट्रेनें देरी से चलीं.
बताते चलें कि दिल्ली में खराब मौसम और गिरते तापमान के मद्देनजर मौसम विभाग (IMD) ने जनवरी के पहले सप्ताह, यानी 1 जनवरी से 7 जनवरी, 2024 तक दिल्ली के मौसम के लिए चेतावनी जारी की है.
इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत शाम साढ़े चार बजे से सत्ता दल के विधायकों संग करेंगे मंथन, हो सकता है बड़ा फैसला