नई दिल्ली : घने कोहरे की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हवाई और रेल यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स आए दिन लेट हो रही हैं या डायवर्ट हो रही हैं. आज फिर अलग-अलग जगहों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, एयरपोर्ट पर भी यात्री फ्लाइट के समय में हो रहे बार-बार बदलाव के कारण परेशान हैं. लोगों को घंटों स्टेशन और एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. सड़कों पर भी गाड़ियों की स्पीड बिल्कुल कम हो गई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजकल सफर करना कितना कठिन हो गया है. लोग घरों से समय पर निकल रहे हैं लेकिन समय में बदलाव के कारण 3-4 घंटे या इससे भी ज्यादा देर तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है.

बुधवार को कोहरे के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर करीब 120 उड़ानों में देरी हुई. प्रभावित उड़ानों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे से 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान के साथ-साथ 13 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतरराष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानें रद्द कर दी गई. बार-बार उड़ान रद्द हो जाने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

देरी से चल रही ये ट्रेनें

इसे भी पढ़ें:ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सरकारी भवन निर्माण का किया शिलान्यास 

Share.
Exit mobile version