नई दिल्ली : उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. हालांकि कोहरा छंटने से और धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है. जिसका असर यात्रियों पर काफी पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खराब मौसम के चलते आज यानी 27 जनवरी को कई ट्रेनें घंटो-घंटो की देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के लेट चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन की जानकारी के अनुसार, आज भी करीब 33 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.


IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

नई दिल्ली : सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी में लगेगी सीटी स्कैन मशीन, स्वास्थ्य विभाग को भेजा प्रस्ताव

Share.
Exit mobile version