नई दिल्ली : इस सप्ताह शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है. हाल के सत्र में जहां बाजार ने शानदार तेजी के साथ बंद होकर सेंसेक्स को पहली बार 83,000 अंक के पार पहुंचाया था, वहीं आज शुक्रवार को बाजार गिरावट का सामना कर रहा है.
क्या है गिरावट की वजह
बीएसई सेंसेक्स 200.03 अंक की गिरावट के साथ 82,762.68 अंक पर आ गया है, जबकि एनएसई निफ्टी 67.5 अंक घटकर 25,321.40 अंक पर ट्रेड कर रहा है. इस गिरावट की वजह वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों को बताया जा रहा है, जिन्होंने निवेशकों के मनोबल को प्रभावित किया है.