रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्ट है. विश्वास मत पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विश्वास मत में पास होने के लिए सत्ता पक्ष आज शाम रणनीति बनाएगी, वहीं सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति बनेगी. इंडिया गठबंधन के सभी विधायक आज शाम सात बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास में जुटेंगे. हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विश्वास मत को लेकर चर्चा होगी. सत्ता पक्ष का कहना है कि उनके विधायक एकजुट हैं. फिर भी राज्यपाल के आदेश से विश्वास मत सदन में पेश किया जायेगा. इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के विधायक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भाजपा की बैठक आज
उधर विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की भी बुलायी गयी है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में होने वाले इस बैठक में फ्लोर टेस्ट के दौरान हेमंत सरकार को घेरने की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्षबाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
क्या है विधानसभा की दलगत स्थिति
लोकसभा चुनाव के बाद 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की संख्या घटी है. चार विधायक चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. इनमें से दो भाजपा के और दो झामुमो के हैं. नलिन सोरेन, जोबा मांझी, ढुल्लू महतो और मनीष जायसवाल ने चुनाव जीतने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. वहीं झामुमो की विधायक सीता सोरेन ने भी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. इस तरह विधानसभा में विधायकों की संख्या फिलहाल 76 बची है. भाजपा छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले जेपी पटेल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं झामुमो विधायक चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम पार्टी से निलंबित हैं. इन तीनों विधायकों के वोट पर सबकी नजरें होंगी.
हेमंत के पास हैं विश्वास मत के आंकड़े
विधानसभा में फिलहाल निर्वाचित विधायकों की संख्या 76 है. ऐसे में विश्वास मत हासिल करने के लिए हेमंत सोरेन को 39 विधायकों का समर्थन चाहिए. सत्ता पक्ष के पास 46 विधायकों का समर्थन है. इनमें झामुमो के 27, कांग्रेस के 17, राजद और सीपीआई माले के 01-01 विधायक शामिल हैं.
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
This website uses cookies.