रांची : झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है. शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृषणन ने चंपाई सोरेन सरकार को 5 फरवरी की तारीख फ्लोर टेस्ट के लिए निर्धारित की थी. मालूम हो कि झारखंड से हैदराबाद गए गठबंधन के विधायक रविवार रात वापस रांची लौट आए हैं. लौटने के बाद विधायक सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. ज्ञातव्य है कि झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच गठबंधन के 37 विधायक ने 2 फरवरी को हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी.
विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद भेजा गया था. इससे पहले सभी बस व निजी गाड़ियों से एयरपोर्ट पहुंचे थे. विधायकों को हैदराबाद के लियोनिया रिजॉर्ट में रखा गया था. वापस लौटने के बाद सभी विधायक सीधा सर्किट हाउस जाएंगे. रात भर वहीं विश्राम करने के बाद सभी विधायक कल फ्लोर टेस्ट में शामिल होने पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपनी सरकार का शक्ति प्रदर्शन करते हुए बहुमत सिद्ध करेंगे. वहीं फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.