Floods in Spain : स्पेन के पूर्वी हिस्से में अचानक आई विनाशकारी बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है, जिसमें 95 लोगों की जान चली गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं यह घटना मंगलवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण हुई, जो बुधवार को भी जारी रही वेलेंशिया प्रांत में आपातकालीन सेवाओं ने 92 मृतकों की पुष्टि की, जबकि कास्तिला ला मांचा क्षेत्र में दो और अंदालुसिया में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है

भूस्खलन की घटनाएं बढ़ीं, रेल सेवा प्रभावित

बाढ़ ने कई गांवों को प्रभावित किया, जिससे जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं रेल सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा, एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ

हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य, 1100 सैनिक तैनात

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने देशवासियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि उनकी सरकार सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर इस त्रासदी से उबरने के लिए काम कर रही है बचाव कार्यों में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है और सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया है राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि बृहस्पतिवार तक तूफान का प्रभाव जारी रह सकता है इस संकट में सहायता के लिए एक संकट समिति भी गठित की गई है सरकार का लक्ष्य प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करना है स्पेन की सरकार ने कहा है कि बाढ़ में मारे गए लोगों के लिए गुरुवार से तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा.

Also Read: G.D GOENKA के उप-प्रधानाध्यापक के अलमीरा से मिले 1.14 करोड़ कैश व 3 अवैध विदेशी शराब की बोतल, पैसों के स्रोत के बारे में पता लगा रही रांची पुलिस

Share.
Exit mobile version