JoharLive Desk
दरभंगा : बिहार मे बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नेपाल से निकलने वाली नदियां उफान पर हैं। बागमती नदी का पानी दरभंगा-हायाघाट के समीप रेल पुल के पास खतरे के निशान को पार कर गया है। इस कारण रेल ट्रैक पर पानी चढ़ गया है। पानी के भारी दबाव को देखते हुए समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।
रेलवे ट्रैक पर पानी के दबाव के कारण रविवार की सुबह से समस्तीपुर व दरभंगा के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। हायाघाट के स्टेशन मास्टर मदन कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलखंड के बीच हायाघाट रेलवे पुल (मुंडा पुल) संख्या-16 के गाटर से पानी छू जाने के कारण सुबह से रेलखंड पर परिचालन बंद कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
जयनगर से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15549)
जयनगर से मनिहारी जानकी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15284)
दरभंगा-डिब्रुगढ़ जीवछ लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 25910)
दरभंगा-समस्तीपुर डीएमयू (ट्रेन संख्या 75282)
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डीएमयू (ट्रेन संख्या 75207)
समस्तीपुर-रक्सौल डीएमयू (ट्रेन सांख्या 75225)
पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15550)