हाजीपुर : बिहार में पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के समस्तीपुर मंडल में दो अलग-अलग रेल पुलों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज बारह विशेष ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया वहीं 17 गाड़यिों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल संख्या एक पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा, सीतामढ़ी और जयनगर स्टेशनों से 12 जुलाई को खुलने या पहुंचने वाली छह विशेष ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल विशेष ट्रेन, राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर, जयनगर से खुलने वाली 05554 जयनगर- भागलपुर, भागलपुर से खुलने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर, मनिहारी से खुलने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर और जयनगर से खुलने वाली 05284 जयनगर-मनिहारी विशेष ट्रेन शामिल हैं।

श्री कुमार ने बताया कि इसी तरह समस्तीपुर मंडल के ही सगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल संख्या 248 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से छह विशेष ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह, मंडुआडीह से खुलने वाली 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज से खुलने वाली 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज से खुलने वाली 05210 नरकटियागंज-रक्सौल, मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05215 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज और रक्सौल से खुलने वाली 05209 रक्सौल-नरकटियागंज विशेष ट्रेन शामिल हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या एक और सगौली-मझौलिया स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या 248 गुजरने वाली 17 विशेष ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। इनमें 11 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 03166 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर तथा 12 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर, दरभंगा से खुलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर, सीतामढ़ी से खुलने वाली 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर और दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी।

Share.
Exit mobile version