पटना : हालिया मूसलधार बारिश के चलते बिहार की नदियां उफान पर हैं. कोसी, गंडक और बागमती नदी ने नेपाल में भारी तबाही मचाई है, जहां लगभग 100 लोग डूबकर मरने की सूचना है. नेपाल में बागमती का तटबंध टूटने से पानी का दबाव भारत में कम रहा, लेकिन गंडक और कोसी से रिकॉर्ड जल प्रवाह हुआ है.

आपदा विभाग के अनुसार, गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा और अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि से बिहार के 13 जिले बाढ़ग्रस्त हैं. लगभग 1.41 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

तटबंध सुरक्षित, अधिकारी कर रहे निरीक्षण

बिहार के सभी तटबंध सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जल संसाधन विभाग ने संवेदनशील स्थलों पर निगरानी के लिए कई अभियंताओं की टीम तैनात की है. हालांकि, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की आशंका बनी हुई है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल बंद, लोग दहशत में

पूर्वी चंपारण में 29 सितंबर तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कटिहार में महानंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

नेपाल में बागमती का बांध टूटा, बैरगनिया में रिसाव

बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से बैरगनिया के रिंग बांध से रिसाव हो रहा है. नेपाल के रौतहट जिले में भी बांध टूटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कई गांवों में पानी फैल गया है.

राहत कार्य जारी

आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए तैनात हैं. अब तक तीन राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और प्रभावितों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है. 240 नावों का संचालन किया जा रहा है.

Share.
Exit mobile version