रामगढ़: शहर के दामोदर नदी में मंगलवार को एक लड़की (उम्र लगभग 19 वर्ष) का शव तैरता हुआ मिला। जब स्थानीय लोगों ने नदी में महिला का शव देखा तो उन्होंने इसकी सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी। जिसके उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है।