नई दिल्ली : यदि आप भी फ्लाइट में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, एयर लाइंस कंपनियों ने फ्लाइट के टिकट की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है. और इसकी शुरुआत इंडिगो एयरलाइन ने आज 6 अक्तूबर से ही कर दी है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए फ्यूल चार्जेस लागू करेगी. इस कारण फ्लाइट टिकट के दाम करीब 1000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे.
क्यों महंगा हुआ टिकट
कंपनी ने कहा कि यह चार्जेस संबंधित क्षेत्रों में दूरी के हिसाब से लगेंगे. यह कदम जेट ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बीच उठाया गया है. इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर बढ़ती एटीएफ कीमतों की भरपाई के लिए फ्यूल चार्ज पेश किया और कहा कि यह 6 अक्तूबर 2023 से ही प्रभावी होगा. बता दें कि एयरलाइंस ने आखिरी बार 2018 में फ्यूल सरचार्ज लगाया था, जिसे फ्यूल की कीमतें कम होने के बाद धीरे-धीरे हटा लिया गया था.
इसे भी देखें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिट पिटिशन पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अगली तारीख 11 अक्टूबर को
क्यों लिया गया यह निर्णय
यह निर्णय एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लिया गया है, जो पिछले तीन महीनों से लगातार बढ़ी हैं. इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने जेट ईंधन की कीमतों में 14 प्रतिशत से कुछ अधिक की बढ़ोतरी की थी, जो लगातार तीसरी मासिक बढ़ोतरी थी. स्टेट के स्वामित्व वाले फ्यूल रिटेल विक्रेताओं की प्राइस नोटिफिकेशन के अनुसार एटीएफ की कीमतों में अगस्त में 8.5 प्रतिशत और जुलाई में 1.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी.
इसे भी देखें : Asian Games 2022 : भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह धोया, कल पाकिस्तान की बारी!
जानें कितनी दूरी पर क्या लगेगा फ्यूल चार्ज
-0-500 किलोमीटर पर 300 रुपए
-501-1000 किलोमीटर पर 400 रुपए
-1001-1500 किलोमीटर पर 550 रुपए
-1501-2500 किलोमीटर पर 650 रुपए
-2501-3500 किलोमीटर पर 800 रुपए
3501 किलोमीटर से ऊपर 1000 रुपए