नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का कहर जारी है. कोहरे की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी का नतीजा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 17 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ गया जबकि 30 फ्लाइट्स को रिशेड्यूल किया गया है.इस वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार भी थम सी गई है और कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट की गई हैं.

 एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलीटी

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे से 9 बजे तक विजिबिलीटी जीरो है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स टेकऑफ और लैंडिंग नहीं हो पा रही है. रविवार को टेकऑफ रिस्की होने की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. सोमवार को भी 1 बजे से सुबह 5 बजे तक कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हालात से निबटने के लिए तत्काल उपाय किए जा रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीएटी3 इनेबल्ड रनवे से उड़ानें जारी रखने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन इसके लिए डीजीसीए से अप्रूवल की जरूरत होगी.

पिछले दो दिनों से हवाई उड़ानें हो रहीं प्रभावित

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते पिछले दो दिनों से हवाई उड़ानों में दिक्कतें आ रही हैं. यात्रियों की निगाहें उड़ानों की समय सारिणी पर टिकी हैं. आईजीआई हवाई अड्डे पर रविवार को 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं और कुछ समय के लिए रनवे भी बंद करना पड़ा था. यही हाल सोमवार को भी था. देशभर के हवाई अड्डों पर 350 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरी थीं और दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 उड़ानें रद्द हो गई थीं.

Share.
Exit mobile version