Johar Live Desk : होली पर मुम्बई, दिल्ली समेत अन्य महानगरों में अधिसंख्य में लोग रहकर नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं। इन महानगरों से लोग त्योहारों पर अपने घर आते हैं। इन महानगरों में लखनऊ के लिए विमान का किराया आसमान छूने लगा है।
त्योहारों के मौके पर ट्रेन में टिकट कनफर्म न होने पर ज्यादातर लोग फ्लाइट का रुख करते हैं। ट्रैवेल एजेंसियों के अनुसार, लखनऊ आने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी 12 मार्च के लिए है। इस दिन ज्यादातर लोगों के टिकट बुक कराने की वजह से फ्लाइटों में सीटें कम बची हैं। नतीजतन डायनमिक फेयर नीति के तहत किराया ऊपर जाने लगा है। जहां मुंबई से लखनऊ के लिए इस दिन फ्लाइट का किराया 25 हजार 394 है तो दिल्ली से आने के लिए 16 हजार 843 रुपये तक पहुंच गया है। इस बार होली सप्ताह के बीच में पड़ रही है इसलिए वीकेंड की फ्लाइटों पर दबाव ज्यादा नहीं है।
घर पहुंचने के लिए यह रास्ता अपनाएं
ट्रैवेल एजेंटों के अनुसार यदि ट्रेन में टिकट कनफर्म नहीं मिल रहा है तो एसी-1 या एग्जीक्यूटिव क्लास का विकल्प चुन सकते हैं। अक्सर महंगे टिकट होने की वजह से सीटें मिल जाती हैं। फ्लाइट से आना मजबूरी है तो एक दो दिन पहले की फ्लाइट का रुख करें। जहां होली से एक दिन पहले की फ्लाइट का किराया काफी ज्यादा है वहीं, तीन या चार दिन पहले उसके आधे दामों पर है।
12 मार्च को लखनऊ के लिए फ्लाइट के किराए की स्थिति :
– मुम्बई से लखनऊ आकासा की फ्लाइट क्यूपी 1451 का किराया 25 हजार 394 रुपये
– दिल्ली से लखनऊ की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 811 का किराया 16 हजार 834 रुपये
– कोलकाता से लखनऊ की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 762 का किराया 10 हजार 122 रुपये
– पुणे से लखनऊ की इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2608 का किराया 11 हजार 386 रुपये
Also Read : PMCH में OPD ठप, जूनियर डॉक्टर्स कर रहे प्रदर्शन… जानिये वजह
Also Read : झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से जारी, शाम 5 बजे तक दे सकेंगे वोट