बोकारो: जिले के गोमिया व तेनुघाट ओपी क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पुलिस की कवायद तेज हो गई है. इसी को लेकर आज पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार कर रहे थे. यह फ्लैग मार्च साड़म के संतोषी माता मंदिर से निकलकर चटनियां बागी, इस्लाम टोला, पलानी, दलाल टोला, अछैयाटोला होते हुए लाल बांध पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने लोगों से मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर और जवान भी शामिल थे. इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द का प्रतीक है. लोग इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए. उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों और शरारती तत्वों को किसी भी हाल में बक्शा नही जायेगा. पुलिस की नजर हर जगह रहेगी.