बोकारो: रामनवमी का त्यौहार शांतिपुर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. पुरे इलाके में नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. रामनवमी जुलूस में लोगों द्वारा स्टंट करने पर रोक लगा दिया गया है. वहीं प्रशासन ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अपील किया है. बता दें कि प्रशासन जिले के हर उस जगह पर नजर रख रही है, जहां से गड़बड़ी होने की संभावना बन सकती है. प्रशासन की ओर से रामनवमी उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला गया है.