धनबाद: गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के निर्देश पर सोमवार को रामनवमी के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान थाना प्रभारी ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा की. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भरोसा दिलाना है कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैनात है.
जुलूस के दौरान आपसी विवाद न उत्पन्न हो, इसका भी खासा खयाल रखा जा रहा है. बता दें कि पहले भी गोविंदपुर क्षेत्र में रामनवमी और मोहर्रम में आपसी विवाद देखने को मिल चुका है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ताकि किसी प्रकार की भी घटना का तत्काल निष्पादन हो सके.
ये भी पढ़ें:भाजपा के झूठ, फरेब, धोखाधड़ी का पर्दाफाश जनता के सामने किया जाएगा – कांग्रेस
ये भी पढ़ें:भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी में शामिल कर मोदी वाशिंग मशीन में किया जा रहा बेदाग: कैलाश
ये भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी व एसपी ने की सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील
ये भी पढ़ें:अवैध शराब भट्ठी में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 1400 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट