रांची: राजधानी में मुहर्रम से पूर्व मेन रोड में फ्लैग मार्च निकाला गया. सिटी एसपी राजकुमार मेहता फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थे. इसके अलावा कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सीआरपीएफ की महिला बटालियन समेत रांची जिला के कई थाना की टीम मौजूद थी. रांची पुलिस का फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देशय पर्व को शांतिपूर्व माहौल में मनाये. वहीं, असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी है कि अगर किसी तरह का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल है, जो उनके खिलाफ कार्रवाई करने को हमेशा तैयार है. फ्लैग मार्च रांची शहर के हर संवेदनशील जगहों पर गश्त लगायी.
सोशल मीडिया पर रांची पुलिस की पैनी नजर
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि राजधानी में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती हुई है. सीआरपीएफ के अलावा रैप और जिला बल की टीम मौजूद है. रांची पुलिस की एक टीम विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर पहले से ही सीसीटीवी के कवरेज में है, जितने भी संवेदनशील स्थान हैं, वहां सीसीटीवी लगाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई आपतिजनक या भड़काऊ पोस्ट, फोटो या वीडियो प्राप्त हो तो कंट्रोल रुम को भेजें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके.
200 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्ति वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, 200 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्ति है. गश्ती के साथ क्यूआरटी भी है, जिसमें सीनियर पुलिस ऑफिसर रहेंगे. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक मुहर्रम मनायें और मनाने में सहयोग करें. असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसएसपपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही.
मुहर्रम पर्व से पूर्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास
मेन रोड में मुहर्रम के नाम पर दुकानदार से चंदा वसूल रहे युवकों ने मारपीट और गाली-गलौज कर रहे युवकों को रांची पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. चंदा लेने आये दो युवक नशे में माहौल बिगाड़ने का प्रयास में जुटे थे. मारपीट और गाली-गलौज की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस मामले में लोअर बाजार थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में आबिद और इकबाल नामक युवक शामिल है. लोअर बाजार थानेदार दयांनद कुमार समेत अन्य पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.