नई दिल्ली: तमिल सिनेमा के मेगास्टार विजय, जिन्हें फैंस “थलपति” के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है. फरवरी में उन्होंने अपनी नई पार्टी ‘तमिझागा वेट्रिकाझागम’ (TVK) की घोषणा की थी. अब उन्होंने चेन्नई के पयानूर में पार्टी का आधिकारिक ध्वज और प्रतीक लॉन्च किया है. इस अवसर पर पार्टी का एंथम भी प्रस्तुत किया गया. वैसे तो तमिलनाडु की राजनीति में फिल्मी सितारों का प्रवेश कोई नई बात नहीं है. एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) और जयललिता से लेकर रजनीकांत, कमल हासन और विजयकांत जैसे कई प्रमुख अभिनेता राजनीति में आ चुके हैं. अब इस लिस्ट में थलपति विजय का नाम भी जुड़ गया है.
ये चुनौती होगी सामने
विजय तमिल सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. खासतौर पर युवाओं और महिलाओं के बीच उनकी खास पहचान है. झंडा लॉन्च कार्यक्रम में विजय ने अपनी पार्टी की योजना और लक्ष्यों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह अब अपने जीवन को तमिलनाडु के लोगों के लिए समर्पित करना चाहते हैं. हालांकि, विजय के सामने कई चुनौतियां हैं. उनकी पार्टी टीवीके को द्रविड़ पार्टियों, जैसे कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) से मुकाबला करना होगा, जो दशकों से राज्य की राजनीति पर हावी हैं. भारतीय जनता पार्टी भी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है.
डीएमके नेता करुणानिधि और एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता के निधन के बाद रजनीकांत और कमल हासन जैसे अन्य सितारे राजनीति में आए. हालांकि रजनीकांत ने अपनी पार्टी की शुरुआत से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया और कमल हासन ने 2021 के चुनावों में हार का सामना किया. विजय के सामने इस चुनौती का सामना करना होगा.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.