जामताड़ा : साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. एसपी के निर्देश पर गठित छापेमारी दल ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना मैदान के पास से पांच शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया गया है. पूरे मामले का खुलासा मंगलवार को एसपी एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता कर किया. एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी बेना मैदान के पास जमा होकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने तत्काल साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम की अगुवाई में टीम गठित की. जिसमें साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित सशस्त्र बल को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना मैदान के पास छापेमारी करवाया. मौके से शातिर साइबर अपराधी सकीम अंसारी, हकीम अंसारी, शाहरुख अंसारी, सरफराज अंसारी तथा गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी नियर बाय एप्स से फोनपे पर ₹1000 का कैशबैक का मैसेज भेजते थे तथा ग्राहक एक्सेप्ट करने के लिए बोलते थे. ग्राहक के एक्सेप्ट करते ही नियर बाय ऐप में पैसे आ जाता था. उन पैसों से यह साइबर अपराधी ऑनलाइन खरीदारी करते थे. फिलहाल साइबर अपराधियों से बरामद मोबाइल और सिम की जांच की जा रही है. सभी साइबर अपराधियों का मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को न्यायायिक का अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.