असम: दुर्गा पूजा के दौरान असम के मोरीगांव जिला जेल से शुक्रवार तड़के पांच विचाराधीन कैदी फरार हो गए, जिससे हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये कैदी रात एक से दो बजे के बीच जेल से भागे. सभी पांच फरार कैदी बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के आरोपी हैं. इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. संबंधित अधिकारियों के अनुसार, कैदियों ने अस्थायी औजारों के साथ-साथ चादर, कंबल और अन्य कपड़ों का उपयोग करके रस्सी बनाई और जेल की 20 फुट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले. उन्हें पकड़ने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना पर मोरीगांव से भाजपा विधायक रमाकांत देउरी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि जेल अधिकारी और सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतते पाए गए, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. फरार हुए कैदियों में से तीन के खिलाफ लहरीघाट थाने में मामले दर्ज हैं, जबकि एक को मोइराबारी और एक को तेजपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया था. पुलिस इलाके के अलावा आसपास के रास्तों पर भी गहन जांच-पड़ताल कर रही है.

Share.
Exit mobile version