Joharlive Team
सेन्हा-लोहरदगा: पुलिस कप्तान के निर्देशनुसार मेढो कोयल नदी से अवैध बालू ढोलाई करते थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने पांच ट्रैक्टर जिसका निबंधन संख्या एवं टोली संख्या अंकित नही है उस पांचों ट्रैक्टर को जब्त कर अंचलाधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा को सूचना देते हुए थाना लाया गया। उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी सूरज प्रसाद देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान प्रियंका मीना के आदेशानुसार अवैध बालू ढोलाई पर शिकंजा कसा जा रहा है। कहते हुए उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी छापेमारी अभियान चला कर 6 जनवरी को पांच ट्रैक्टर जब्त कर नियम संगत करवाई किया गया था।
उसके बाद भी अवैध बालू ढोलाई परिचालन रुकने का नाम नही जिसकी सूचना आलाधिकारी को मिल रहा है। अवैध बालू ढोलाई की सूचना पर सख्ती से पेश आने का आदेश निर्गत होते ही छापेमारी अभियान चलाकर गुरुवार को पांच ट्रैक्टर जब्त किया गया है। इस संदर्भ में अंचलाधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा ने बताया कि सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन के प्रतिवेदन पर उक्त जब्त ट्रैक्टर पर नियम संगत करवाई किया गया। बताया जाता है कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर निरन्तर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।