Joharlive Desk
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में पांच आतंकियों का सफाया किया है। शोपियां के मुनांद इलाके में तीन और अवंतीपोरा में दो आतंकियों का सफाया हुआ है। बता दें कि शोपियां के मुनांद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही घंटों में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।
इसके बाद अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन को रोका गया। शुक्रवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया। उधर, अवंतीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दो और आतंकवादी मारे गए हैं। इसी के साथ शोपियां मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों का आंकड़ा तीन तक पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को इसी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।
बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना की 44-आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला।
गुरुवार को कई घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं अंधेरा होने के कारण रात में ऑपरेशन को रोका गया था। आतंकी भागने में कामयाब न हो सके इसके लिए इलाके की घेराबंदी की गई थी।
इसके बाद शुक्रवार सुबह एक बार फिर से शुरू हुई मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए। 24 घंटे से अधिक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है।