बेंगलुरू: बेंगलुरू के एक रेस्तरां में शुक्रवार को ब्लास्ट होने कि खबर आ रही है. ब्लास्ट के बाद आग लगने से करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक घायलों की वास्तविक संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि शहर के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में विस्फोट होने के कारण आग लग गई. आसंका जताई जा रही है कि कैफे के रसोई में रखे सिलेंडर में विस्फोट हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है. जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट में 3 कर्मचारी काम कर रहे थे. इस घटना में तीनों घायल हुए हैं. साथ ही ब्रेक्फस्ट करने आई एक महिला भी घायल हुई हैं. वहीं ब्लास्ट होने के बाद आग लगने के अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ब्लास्ट होने के कारण का जांच कर रही है. वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘झलक…11’ की विनर बनी मनीषा रानी, फैंस बोले- जलवा ही ऐसा है

Share.
Exit mobile version