नई दिल्ली: बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. सोमवार रात केदार घाटी में भूस्खलन हुआ, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घटना के बाद रेस्क्यू टीमों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन लगातार बारिश और मलबे के कारण उन्हें काफी मुश्किलें आईं. मंगलवार सुबह से दोबारा से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया है.
पहाड़ी से गिरने लगा मलबा और पत्थर
केदारनाथ से लौट रहे तीर्थयात्री गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक एक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे. इस घटना में कुछ यात्री तो अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन कई लोग मलबे की चपेट में आ गए. रेस्क्यू टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, लेकिन खराब मौसम और भूस्खलन की स्थिति ने उनकी कोशिशों को कठिन बना दिया. पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मलबा हटाना शुरू किया. मलबे में से गोपाल जी, दुर्गाबाई खापर, तितली देवी, भारत भाई निरालाल और समनबाई के शव बरामद किए गए. तीन घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मंगलवार सुबह मौसम के ठीक होने पर और मलबा गिरने की घटनाओं के रुकने पर रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू किया गया.