JoharLive Desk
मुंंबई। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में शामिल टॉप 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण 56,877.12 करोड़ रुपये बढ़ा जबकि पांच का बाजार पूंजीकरण घट गया।
बीते सप्ताह टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 26,360.50 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96.612.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूंजीकरण में बढोतरी वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस शामिल है। पूंजीकरण में कमी आने वालों में एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी , आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक शामिल है।
कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 11,443,51 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,864.26 करोड़ रुपये , आईसीआईसीआई बैंक 8,329.51 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,341.06 करोड़ रुपये, इंफोसिस 8,176.24 करोड़ रुपये चढ़कर 3,04.543.53 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2,567.36 करोड़ रुपये चढ़कर 9,85,707.52 करोड़ रुपये रहा।
स्टेट बैंक के पूंजीकरण में सबसे अधिक 19,678.80 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी और यह घटकर 2,85,409.08 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 15,359 करोड़ रुपये उतरकर 6,82,367,73 करोड़ रुपये, एचडीएफसी 5,521.67 करोड़ रुपये गिरकर 3,91,269.72 करोड़ रुपये, आईटीसी 3,748.24 करोड़ रुपये उतरकर 2,98,998.76 करोड़ रुपये और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2,294.7 करोड़ रुपये गिरकर 4,38,482.68 करोड़ रुपये रहा।