लातेहार : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के गुप्त सूचना के निर्देश पर सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के गुलरियताड़ के जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पांच उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता कर बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलरियताड़ के जंगलों में जेजेएमपी उग्रवादी भ्रमणशील हैं। इस सूचना पर लातेहार पुलिस की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया।
इस छापेमारी के दौरान जेजेएमपी के पांच सदस्य मनिका थाना क्षेत्र के मतनाग निवासी बलराम यादव पिता देवयंश यादव, मनिका थाना क्षेत्र के जुंगुर निवासी गुलाब यादव पिता रामधनी यादव, पलामू जिले के चेतम निवासी मंगलेश कुमार सिंह पिता बसंत सिंह, मनिका थाना क्षेत्र के मतनाग निवासी मनीष शर्मा उर्फ टूटू पिता स्व. जनेश्वर मिस्त्री व सामदेव सिंह उर्फ बैग्गा पिता स्व. सत्रुधन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इनके पास से फोल्ड बट रायफल एक, देशी कट्टा एक, जिंदा गोली 15, मोबाइल फोन 5, जेजेएमपी पर्चा व एक बोलोरो वाहन बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि बलराम यादव व गुलाब यादव पर मनिका थाना में दो केश, सामदेव भगत उर्फ बैग्गा पर लातेहार थाना में नक्सल मामले में केश दर्ज है। इन उग्रवादी पूर्व में भी जेल जा चुके है। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ,मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुअनि अजय कुमार दास , पुअनि दिवाकर धोबी, पुअनि रूपलाल प्रसाद व सैट एक सशक्त बल, 126 सशक्त बल के जवान शामिल थे।