Joharlive Team

रांची। टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पांच लाख का इनामी सबजोनल कमांडर उदेश गंझू ने अमेरिकन मेड सेमी रायफल व 150 राउंड कारतूस के साथ आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन व एएसपी अभियान निगम प्रसाद के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं एसपी ने समर्पण नीति के तहत राज्य सरकार द्वारा घोषित इनाम की 5 लाख की राशि का चेक उदेश की पत्नी को सौंपौ।

एसपी ऋषभ झा ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कमांडर के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी सरकार करेगीण् वहीं सरेंडर करने वाले उदेश ने कहा कि बहकावे में आकर हमने नक्सली संगठन ज्वाइन किया थाण् परन्तु आये दिन होने वाले खून खराबे से तंग आकर हमने एसपी व एएसपी अभियान से संपर्क कर आत्मसमर्पण कियाण् उसने अन्य नक्सली साथियों को भी हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की अपील कीण्

Share.
Exit mobile version