वाशिंगटन : उत्तरी अमेरिका में स्थित कैलिफोर्निया राज्य के सैक्रामेंटो में एक चर्च में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी है।
कैलिफोर्निया के गर्वनर गेविन न्यूसम ने कहा, “अमेरिका में गोलीबारी हिंसक गोलीबारी की घटना सामने आयी है, जो दिल दहलाने वाली है। चर्च के अंदर बच्चे भी थे। हमारी संवेदना मृतकों, उनके परिवारों और समुदाय के साथ है। हम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इसकी गहनता से जांच कर रहे हैं।”
सैक्रामेंटो मेट्रो फायर की पुष्टि सीबीएस13 से हुई। जहां चर्च में सोमवार दोपहर को गोलीबारी हुई।
सैक्रामेंटो में शहर प्रशासन कार्यालय के प्रमुख एरिक गुएरा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “कृपया जागरूक और सतर्क रहें। स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी काउंटी के 2041 वायडा वे में स्थित चर्च में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रहे हैं। इस दौरान इलाके में मौजूद रहने के दौरान चौकस रहें। पुलिस जवाबी कार्रवाई में जुटी हुई है।”
सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय के सार्जेंट रॉड ग्रासमैन ने सीबीएस के हवाले से कहा कि चर्च में हुई गोलीबारी में कुल पांच लोगों की मौत हुई है।एक शख्स ने अपने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली। इस दौरान एक पांचवा शख्स भी मारा गया है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह पांचवा शख्स उस परिवार का सदस्य था या नहीं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, श्री ग्रासमैन ने कल शाम को पत्रकारों से कहा, “अभी तक तो यही लगता है कि मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा हुआ है।”