तिरुवंतपुरम : केरल के वर्काला में एक मकान में आग लगने के कारण आठ महीने बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान एक ही परिवार के प्रतापन (64), शर्ली (53), अखिल (29), अभिरामी (25) और रियान के रूप में हुई है। अभिरामी के पति निहुल के आग में गंभीर रूप से झुलस गये और उन्हें तिरुवंतपुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही फाेरेंसिक अधिकारियों और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आग लगने से चार मोटरसाइकिलें सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।