JoharLive Desk
बगदाद। इराक में बगदाद के उत्तरी इलाके में इराक के शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) के एक वाहन काफिले पर हवाई हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले बगदाद के ताजी जिले में एक जोरदार विस्फोट भी हुआ।
सूत्रों ने कहा, “पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के एक वाहन काफिले पर हवाई हमला हुया। शुरूआती आंकड़ों के अनुसार हमले में पांच लोगों की मौत हुयी है। मृतकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं की जा सकी हैं।”
इससे पहले शुक्रवार को पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फोर्सेज के कई वरिष्ठ सदस्य तथा ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक अमेरिकी ड्रोन हमले से मारे गए थे।