रांची : बेड़ो में राजमिस्त्री की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन पांच में 2 नाबालिक है. पुछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. बता दें कि शनिवार की शाम 25 वर्षीय राजमिस्त्री सरवर अंसारी अपने साथ काम कर रही रेजा बिरसमुनि उराइन चरिमा गांव निवासी को उसके घर पैसा पहुंचाने गया था. इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को एक जगह देखा, इसके बाद ग्रामीणों से उसकी बकझक होने लगी. रेजा बिरसमुनि उराइन ने ग्रामीणों से कहा कि वह मुझे पैसा देने आया है.

इसके बावजूद ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ईंटाचिल्द्री खिरदा मोड़ स्थित टावर के पास फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम खिरदा गांव पहुंची और रात लगभग दो बजे टावर के पास से शव बरामद किया. घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर खेत मे पुलिस ने मृतक का पेशन प्रौ मोटरसाईकिल (JH01DC-4705) बरामद किया. आरोपी  पंचम उरांव, शंकर उरॉव, महावीर उरांव को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में शामिल दो विधि विरूद्ध निरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया. फिलहाल, पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस और इंडी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

 

 

 

Share.
Exit mobile version