देवघर: जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने चुनाव को लेकर जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि बैंक खाता के माध्यम से संदिग्ध लेन-देन के संबंध में आयोग के निर्देशों के अनुपालन हो. डीसी ने वन, परिवहन, डाक विभाग, रेलवे, पुलिस, कस्टम, आयकर विभाग, उत्पाद विभाग, देवघर एयरपोर्ट, जीएसटी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. जिले के सभी चेकनाक अंधरीगादर, जमुआ, दर्दमारा, दुम्मा, जयपुर मोड़ पर एसएसटी टीम के साथ बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी व संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. राजनीतिक दलों द्वारा किए गए व्यय की निगरानी, कानूनी प्रावधान, जब्त करने की प्रक्रिया और कार्यवाही के बारे में सजग होकर कार्य करने को कहा. डीसी ने एयरपोर्ट, सभी रेलवे स्टेशन, सीमावर्ती इलाकों के अलावा अवैध पैसे, शराब व प्रलोभन से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने के उदेश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्टिव होकर विशेष छापेमारी अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का निर्देश दिया. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख के अधिक की सभी प्रकार असामान्य एवं संदिग्ध निकासी व दस लाख या इससे अधिक राशि के सामान्य निकासी पर पूर्ण निगरानी रखने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया. साथ हीं चुनाव के दौरान जिला अथवा विधानसभा क्षेत्र के अंदर आरटीजीएस के द्वारा एक बैंक खाता से अन्य विभिन्न खातों में असामान्य निकासी व हस्तांतरण के किसी भी मामले पर पूर्णतः नजर रखने की बात कही। राजनीतिक पार्टियों के खाते में एक लाख से अधिक की किसी भी तरह की नगदी की निकासी अथवा जमा राशि पर नजर रखेंगे. एक लाख से ऊपर निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना और 10 लाख से अधिक की निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयकर विभाग को भी सूचित करना है.

Share.
Exit mobile version