Joharlive Desk
बाड़मेर : राजस्थान में बाड़मेर जोधपुर मेगा हाई वे पर आज ट्रेलर एवं कार में भिड़न्त होने से एक महिला सहित पांच व्यक्तियो की मौत हो गयी तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एवं घायल सभी श्रीगंगानगर के रहने वाले है। ये सभी सवार थे जो गंगापुर से बालोतरा आ रहे थे कि मंडली थाना क्षेत्र में माडपुरा दुर्गापुरा के पास कार की ट्रेलर से भिडन्त हो गयी। दुर्घटना इतनी भयंकर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गये। मृतकों में दो बच्चे, दो पुरूष एवं एक महिला शामिल हैँ।
घटना की सूचना मिलते ही मंड़ली थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हादसे मे महिला को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।