गुमला से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
आपसी विवाद में दिया गया घटना को अंजाम, एक अब भी है फरार
गुमला। गिरफ्तारी के पांच दिन बाद आखिरकार गुमला पुलिस ने छोटू हत्याकांड मामले का उदभेदन किया। हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने पांच दिन पूर्व ही दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया था और इतने दिनों तक मीडिया को गुमराह करते रहे। अंततः सोमवार को पुलिस ने अपनी चुप्पी तोड़ी। गिरफ्तार आरोपियों में जोराग निवासी सोनू सोनी व एक नाबालिक पवन साहू शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, सिम व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है। साथ ही आरोपियों का मोबाइल भी जब्त किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या जैसे घिनौने वारदात को अंजाम दिया गया है। मालूम हो कि संत पात्रिक स्कूल गुमला के 9वी कक्षा के छात्र छोटू साहू की बेरहमी से 07 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में जोराग निवासी सोनू सोनी व एक अन्य नाबालिग शामिल है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम में सदर थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, सअनि मोहम्मद इरशाद अंसारी, तकनीकी शाखा के संदीप टोप्पो, सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।