धनबाद : की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) बलियापुर की पांच छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 अगस्त को राखी बांधने के लिए नई दिल्ली जाएंगी। यह विद्यालय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से चयनित होने वाला एकमात्र स्कूल है.

चयनित छात्राओं में पायल कुमारी, लवली कुमारी, गुड़िया मोदी, सुमती कुमारी, और राजश्री कुमारी शामिल हैं. ये सभी छात्राएं अपनी शिक्षिका के साथ आसनसोल-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से 16 अगस्त को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

इस बीच, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 30 छात्राओं को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है. इनमें से प्रत्येक केजीबीवी से पांच छात्राओं का एक-एक दल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के लिए रवाना होगा, जिसमें छह शिक्षिकाएं भी शामिल होंगी. इस यात्रा के दौरान, छात्राएं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी और नई दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगी.

विद्यालय की दसवीं और बारहवीं कक्षा में इस बार 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. एपीओ मीतू सिन्हा और वार्डन रीता कुमारी ने बताया कि सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं, और विद्यालय का शैक्षणिक प्रदर्शन अन्य स्कूलों से बेहतर रहा है. इसके अतिरिक्त, चयनित छात्राओं में से राजश्री कुमारी का चयन अंडर-14 खो-खो स्टेट प्लेयर के रूप में भी हुआ है.

Share.
Exit mobile version